* मारपीट का वीडियो आया सामने, हो रहा है वायरल
एंकर शाहजहांपुर थाना रोजा क्षेत्र में एक 35 बर्षीय लापता युवक का शव पांचवे दिन निगोना रेलवे क्रासिंग के पास नाले में भरे पानी से बरामद हुआ है।पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद युवक के परिजन व सुसरलीजन किसी बात को लेकर आपस मे भीड़ गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जैसे तैसे दोनो पक्षों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया थाना रोजा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि,रोजा क्षेत्र के जमुका निवासी पच्चू (35) बीते शुकवार की शाम अचानक घर से निकला गया और उसके बाद बापस घर नही आया। पच्चू का पता न चलने पर परीजनो ने रविवार को थाना रोजा पर उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। मंगलवार को ग्रामीणो ने निगोना रेलवे क्रासिंग के पास नाले में भरे पानी में एक युवक का शव पड़ा देखा।सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने शव को बाहर निकाला।वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान की।पुलिस ने छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद पच्चू के परिजनो व उसके सुसरलीजनो के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई।देखते ही देखते दोनो पक्ष आपस मे भीड़ गए।इस दौरान दोनो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनो पक्षों को समझा बुझाकर जैसे तैसे मामले को शांत कराया।
-अंकित शर्मा,शाहजहांपुर
