लापता पूर्व फौजी का रामगंगा मे उतराता मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

गुलड़िया, बरेली। जनपद के आंवला तहसील क्षेत्र के गांव गुलड़िया निवासी पूर्व फौजी प्रेमपाल सिंह मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव खुर्द स्थित ननिहाल से जन्मदिन पार्टी करके लौटते समय लापता हुए रिटायर फौजी का शव 36 घटे बाद मंगलवार को रामगंगा नदी में उतराता हुआ मिला। पूर्व सैनिक की बाइक व चप्पल एक दिन पूर्व पुलिस ने रामगंगा नदी के किनारे से बरामद की थी। पूर्व सैनिक का शव करीब एक किलोमीटर दूर मिला है। गौरी शंकर गुलड़िया निवासी रिटायर्ड सैनिक प्रेमपाल राजपूत (55) रविवार की रात अपनी ननिहाल खुर्द गांव मे गये थे। वहां से जन्मदिन की पार्टी में शामिल होकर देर रात घर के लिए निकले थे लेकिन घर नही पहुंचे थे। प्रेमपाल की बाइक सोमवार को दिन में रामगंगा नदी के किनारे बल्ली मे अटकी हुई मिली थी जबकि चप्पल और मोबाइल फोन वही पास मे पड़ा हुआ मिला था। स्थानीय गोताखोरों के साथ ही सेना और एनडीआरएफ के जवानों ने प्रेमपाल की तलाश में कई घंटे तक रामगंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया था लेकिन सफलता नही मिली थी। पुलिस ने आखिरकार मंगलवार को 36 घंटे बाद उसका शव रामगंगा नदी से बरामद किया। प्रेमपाल सिंह आर्मी से रिटायर होकर रामनगर की एक बैंक शाखा मे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। पूर्व सैनिक प्रेमपाल चार भाई है। सबसे छोटे भाई शिक्षामित्र चंद्रपाल का भी कुछ साल पहले कैंसर से निधन हुआ था। मीरगंज थानाध्यक्ष प्रयागराज ने बताया कि रिटायर्ड फौजी प्रेमपाल राजपूत शराब पीने के आदी थे। वह रविवार की रात मे भी नशे मे थे। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *