शाजापुर/मध्यप्रदेश- महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में गत दिवस उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में लाडो अभियान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास डी.एस. जादौन ने स्तननपान के महत्व, लाडो अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम एवम बेटी बचाओ बेटी पढाओ के बारे विस्तार से समझाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र जैन ने पास्को एक्ट एवं गुड-टच बैड-टच के बारे में बालिकाओं को अवगत कराया। कार्यक्रम मे उपस्थित विशेष अतिथि जिला संयोजक जनजातीय विकास एवं अनुसूचित जाति विकास सुश्री नीशा मेहरा ने बालिकाओं को दैनिक जीवन की विभिन्न गतिविधियों एवं होने वाले अपराधों पर सजग रहने के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री नीलम चौहान ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में बालिकाओं को जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन विकासखण्ड महिला सशक्तिकरण अधिकारी शाजापुर श्री ललित कुमार राठौर ने किया। कार्यक्रम में छात्रावास का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
– गौरव व्यास शाजापुर
लाडो जागरूकता अभियान शिविर हुआ सम्पन्न
