चन्दौली- पुलिस अधीक्षक चन्दौली संतोष कुमार सिंह के निर्देश पे जनपद चन्दौली की सीमा से होते हुए बिहार तस्करी हेतु जाने वाले अवैध शराब की खेप पर अंकुश लगाये जाने व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों की गिरफ्तारी के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शैलेन्द्र सिंह थाना सैयदराजा अपने हमराह फोर्स के साथ रात्रि गश्त में करने निकले थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ व्यक्ति बिना नम्बर प्लेट की पिकअप से अवैध शराब को वाराणसी की तरफ से लेकर आ रहे है जो उसे बेचने हेतु बिहार लेकर जा रहे है । इस सूचना पर क्षेत्र में गस्त कर रहे उप निरीक्षक द्वारा पुलिस फोर्स के साथ सोहदवार मोड़ के पास रुककर उस वाहन के आने का इंतजार करने लगे कि तभी एक पिकअप बिना नंबर प्लेट की आते हुए दिखाई दिया जिसका चालक पुलिस टीम को चेकिंग करता देख पिकअप को कुछ दूर पहले ही गाड़ी को खडा करके भाग निकला पुलिस टीम द्वारा पिकअप के पास जाकर तलाशी ली गई तो उसमें कुल 22 पेटी 528 शीशी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ,जिस पर इम्पीरियल ब्लू व्हीस्की लिखा हुआ था। बरामद शराब की कुल अनुमानित कीमत 1लाख 70 हजार रूपाया है उपनिरीक्षक द्वारा अवैध अग्रेंजी शराब तथा वाहन को कब्जे में लेते हुए फरार अभियुक्त के विरुद्ध थाना सैयदराजा में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गयी ।
रंधा सिंह चन्दौली