बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने लाखों रुपये की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस की टीम शनिवार की रात गश्त कर रही थी। कस्बे के ब्लांक तिराहे से रहपुरा रोड की तरफ एक व्यक्ति पर संदिग्धता का अंदेशा होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अनीस उर्फ कल्लू पुत्र अली अहमद निवासी मोहल्ला सराय खाम वार्ड नं 12 थाना मीरगंज बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाश ली तो उसके पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ मे यह भी जानकारी हुई अवैध स्मैक जनपद रामपुर के मिलक क्षेत्र से एक अज्ञात व्यक्ति से खरीदकर लाया था। जिसे वह फुटकर मे बेचने के लिये जा रहा था। आरोपी पर पहले से थाना मीरगंज मे सात मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव