आज़मगढ़ -पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थ व नशे के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में सिधारी थाना और स्वाट टीम को उल्लेखनीय सफलता मिली है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद संयुक्त टीम ने लाखों की कीमत की हेरोइन के साथ पिता पुत्र को शाहगढ़ बाईपास तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी के अनुसार नशे के तस्करों की सक्रियता की खबरें मिल रहीं थी इसी के बाद सक्रियता की गयी तो मुबारकपुर के मोहब्बतपुर रोजा गाँव निवासी बलवंत यादव व उसके पिता सेतवान यादव की गिरफ्तारी हुई है। दोनों के पास से 235 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है जिसे वे सप्लाई के लिए ले जा रहे थे।
रिपोर्ट-राकेश वर्मा आजमगढ़