बरेली। शहर के आजमनगर निवासी लस्सी विक्रेता मोहम्मद शकील ने मोहल्ले मे ही रहने वाले शाका से लस्सी के रुपये मांगे तो उसने तमंचे से फायर कर दिया। इसके बाद वह दोबारा तमंचा लोड करने लगा तो शकील ने भागकर जान बचाई। मामले मे कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मोहम्मद अकील ने बताया कि आजमनगर मे कबूतर चौक पर उनकी लस्सी की दुकान है। सोमवार की रात करीब दस बजे मोहल्ले का बदमाश शाका, नदीम उर्फ टिट्टन और दो अन्य लोगों के साथ उनकी दुकान पर लस्सी लेने आया। लस्सी पैक करने के बाद अकील ने रुपये मांगे तो शाका गाली-गलौज करने लगा। विरोध पर लस्सी जमीन पर फेंक दी और तमंचा निकालकर फायर कर दिया। दोबारा तमंचा लोड करने लगा तो उन्होंने दुकान से भागकर जान बचाई। वहां भगदड़ मच गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले। वह भाई के साथ कोतवाली में शिकायत करने जा रहे थे तो शाका ने फोन करके पेट में गोली मारने की धमकी दी।।
बरेली से कपिल यादव