बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे लव मैरिज के बाद ससुराल वालों ने दहेज उत्पीड़न शुरू कर दिया और युवती की हत्या की कोशिश की। बाद में उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इस मामले मे थाना इज्जतनगर में चार आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर के छोटी विहार निवासी रबीना बी का कहना है कि मोहल्ले के ही मो. अनस के साथ फरवरी 2021 में उन्होंने लव मैरिज की थी। अनस उन्हें भगाकर ले गया और बातों में फंसाकर लव मैरिज कर ली। ससुराल पहुंचने पर सास सुल्ताना, ननद इल्मा व महविश का व्यवहार काफी खराब था। शादी के अगले दिन से ही उन्हें दहेज में दो लाख रुपये व सामान की खातिर प्रताड़ित किया जाने लगा। पति भी उन्ही का साथ देता और मारपीट करता था। 29 मई को पति ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। बेटी को भी उनसे छीन लिया। इस मामले में उन्होंने एसएसपी से शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है।।
बरेली से कपिल यादव