बरेली। थाना किला में लव जिहाद के मामले में मंगलवार को विहिप कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा व तोड़फोड़ के मामले में एसएसपी ने छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही मौके से मिली वीडियो के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में अन्य लोगों पर भी कार्यवाही की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक बीते दिन एक युवती का वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन से जुड़े लोग किला थाना पहुंच कर जमकर हंगामा करने लगे और साथ ही नारेबाजी कर तोड़फोड़ की। एसएसपी रोहित सजवाण ने कहा कि किला थाना क्षेत्र की घटना के मामले में 6 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है और यह मुकदमा धारा 332, 323, 506, 504 के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि एक वीडियो में छह लोग थाने में कुर्सियों को तोड़-फोड़ करते दिख रहे हैं, जिनको चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव