बरेली – आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने जो सबसे पहली प्रतिज्ञा ली महिलाओं को राजनीति में आगे लाने की और उन्होंने एक नारा दिया लड़की हूं लड़ सकती हूं की धमक आज बरेली के बिशप मंडल इंटर कॉलेज में दिखाई दी जहां लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में लड़कियों का आना शुरू हो गया उनका उत्साह देखते ही बनता था ।
जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला बरेली में आयोजित लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ को भव्य बनाने के लिए कई दिनों से व्यवस्थाएं चल रही थी आज बिशप मंडल इंटर कॉलेज को भव्य तरीके से पार्टी के झंडो, बैनरो और रंगीन गुब्बारों से सजाया गया मैदान में उपस्थित लड़कियों को लड़की हूं लड़ सकती हूं की थीम पर वार्म अप कराया गया ।
लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ लगभग सुबह 10 बजे शुरू हुई और उसके बाद लड़कियां बिशप मंडल इंटर कॉलेज से दौड़ती हूं अय्यूब खां चौराहा पहुंची, अय्यूब खां चौराहे से बरेली कॉलेज गेट, कालीबाड़ी होते हुए शाहमत गंज चौराहा पहुंची, वहां से विकास भवन मार्ग पर मुड गई और दौड़ती हुई कंपनी गार्डन चौराहा पहुंची, वहां से चौकी चौराहे की ओर मुड़ गई, चौकी चौराहा पहुंचने के बाद वापस अय्यूब खां चौराहे की ओर मुडी और बटलर प्लाजा होते हुए वापस बिशप मंडल इंटर कॉलेज पर लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ का समापन हुआ ।
प्रथम पुरस्कार स्कूटी विनीता गुर्जर ने जीती जो ग्राम वियोनधा शेरगढ़ जिला बरेली की है और राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज मीरगंज में 11वीं की छात्रा है ।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की बरेली प्रशासन, नगर निगम, जिला अस्पताल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग रहा वह सब बधाई के पात्र हैं जिन के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन हुआ जिसमें हजारों लड़कियां दौड़ रही थी लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ सफल रही कुछ जगह कई लोग मोबाइल लेकर वीडियो बनाने के लिए दौड़ के बीच में आ रहे थे जिस कारण कुछ परेशानी हुई और दो तीन लड़कियां जमीन पर गिरी लेकिन उनके कोई ज्यादा चोट नहीं आई हल्की सी खरोच लगी जिस कारण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वीडियो बनाने से मन किया और वहां पर थोडी नोंक झोंक हुई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी और महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने वहां पहुंचकर बातचीत कर मामले को निपटाया ।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कि कई दिनों से बड़े स्तर पर इस कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी आज पूरी तरह से यह कार्यक्रम लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ सफल हुई जिसके लिए बरेली जिले के कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं और साथ ही हम अपने राष्ट्रीय नेतृत्व का भी आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इतना बड़ा कार्यक्रम बरेली में आयोजित कराया ।
राष्ट्रीय सचिव सह प्रभारी उत्तर प्रदेश तौकीर आलम ने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी का नारा लड़की हूं लड़ सकती हूं आज पूरे देश और उत्तर प्रदेश में गूंज रहा है जिस कारण विपक्षी दलों में घबराहट पैदा हो गई है और कुछ लोग यह चाहते हैं की कांग्रेस के कार्यक्रम में अव्यवस्था हो लेकिन हमारे कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी और इमानदारी के साथ अपना काम करते हैं और बहुत प्यार से कार्य को लिपटाते हैं आज सभी के सहयोग से जिला बरेली में लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ सफल रही और सभी जीतने वाली बच्चियों को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं ।
पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन पूर्व महापौर श्रीमती सुप्रिया ऐरन ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर लड़कियों का उत्साह बढ़ाया और कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी जिस तरह से महिलाओं को और लड़कियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए लड़ाई लड़ रही है उनकी प्रतिज्ञाएं महिलाओं के लिए हैं सत्ता से पहले चुनावों में 40% की टिकट देने की प्रतिज्ञा सत्ता आने के बाद सत्ता में 40% की भागीदारी के साथ अनेकों प्रतिज्ञाएं उन्होंने महिलाओं के लिए ली है और कांग्रेस पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में आने पर यह प्रतिज्ञा पूरी होंगी आज सभी विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं ।
उपस्थित कांग्रेस जनों में लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ का उत्साह बढ़ाने वालों में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय शूटर पूनम पंडित, राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ कांग्रेस बी वी श्रीनिवासन, प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस ओमवीर यादव, प्रदेश महासचिव अरशद अली गुड्डू, प्रदेश सचिव जितेंद्र कश्यप, जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, पारस शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष मीरगंज चेयरमैन इलियास अंसारी, कृष्ण कांत शर्मा , जिला महासचिव राजन उपाध्याय ,जिला महासचिव जिया उर रहमान, कोषाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, हरीश गंगवार ,कमर गनी , वसीम अकरम, मोहसिन रजा, टोनू बक्शी , नीतू गौरव, कमलेश ठाकुर, संगीता कौशल, ताराचंद चौधरी, बसंत सिंह चौहान, अय्याज ख़ान , अनुज गंगवार, दीपक बाल्मीकि, रामानंद कोली , महेंद्र सिंह, संदीप चौधरी बड़ी संख्या में कांग्रेसी अनुपस्थित रहे ।
– बरेली से तकी रज़ा