बरेली। 100 वां उर्से रजा में जहां बरेली वाले अपने अपने जायरीन के लिए हर तरह से यादगार उर्स-ए-रजवी मनाने में लगे हैं जिसमे बरेली के हर मजहब के लोग शिरकत कर रहे हैं वही मदनी चैनल ने भी तीन रोज तक पूरी दुनिया मे उर्स का सीधा प्रसारण करने का ऐलान किया है। दरगाह सूत्रों के मुताबिक मदनी चैनल आला हजरत की दीन और दुनियावी जिंदगी पर भी रोशनी डालने के साथ साथ उनके हाथो लिखी किताबों के बारे में जिक्र किया जाएगा। माना जा रहा है कि आला हजरत के इल्मी खजाने से लवरेज 100 वां उर्से रजा में दुनिया भर से आने वाले अकीदतमंदों के लिए इस बार ज्यादा ही खाश होगा यही नही कुछ खुराफातियों को वक़्ती तौर नजरअंदाज कर दिया जाए तो आज भी बरेली हिन्दू-मुस्लिम एकता जो गंगा-जमुनी तहजीब के लिए दुनियाभर में मिसाल कायम किये हुए है जो हर साल आला हजरत के तीन रोजा उर्स में देखने को मिलता है । दरगाह के इर्द-गिर्द रहने वाले हिन्दू परिवार हर साल उर्स के दौरान अपने मकानों को जायरीन के लिए निशुल्क खाली कर देते है और उनकी मेहमान नवाजी करने में कोई कसर नही छोड़ते जिसे दुनियाभर के जायरीन बाखूबी जानते भी है। बहरहाल बरेली वाले इस बार भी उर्से रजा के अकीदतमंदों के लिए हर सोहलियातें देने के भरपूर इंतजामात में लगे हैं।वहीं पुलिस-प्रशासन ने भी उर्से रजा के सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था का अपना खाका तैयार कर लिया है।
– बरेली से सौरभ पाठक