चन्दौली- खबर यूपी के चंदौली से जहां लगातार हो रही बारिश के चलते कच्चा मकान धराशाई हो जाने से उसके मलबे में दबकर एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई है वहीं तीसरे ब्यक्ति की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के कुछमन गांव की है जहां देर रात लगातार हो रही बारिश के कारण कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा। घटना के वक्त मकान के भीतर परिवार के लोग सो रहे थे जिसके कारण मलबे में दबकर दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है जिसका इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घटना की सूचना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया। बता दें कि चंदौली जिले में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जगह-जगह कई फीट तक पानी जमा हो गया है जलजमाव के कारण कच्चे मकानों की दीवारें भी दरकने लगी है वही कई गांवों का संपर्क मार्ग भी टूट चुका है। इसके कारण प्रशासनिक अमले को भी राहत कार्यो में काफी दिक्कत आ रही है, हालांकि जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि पुराने व कच्चे मकानों से लोग निकल कर सुरक्षित स्थानों पर रात बिताये बावजूद इसके बहुत से लोग अभी भी अपने पुराने मकानों में निवास कर रहे हैं और हादसों के शिकार हो भी हो रहे है।
रंधा सिंह चन्दौली