लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, फसलों को भारी नुक़सान किसान परेशान

*जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर भी बारिश का असर पड़ने की संभावना है, कल निकाला जाएगा जुलूस ए मोहम्मदी

बरेली/सिरौली। आंवला क्षेत्र में लगभग पिछले तीन से लगातार हो रही बारिश से सिरौली सहित आसपास के इलाके में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बुधवार से हल्की बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश लगातार बढ़ रही है शुक्रवार को दिन में हल्की बारिश हुई परंतु रात्रि से तेज़ बारिश हो रही है रात भर बारिश होती रही जो अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही और लोग अपने घरों में ही दुबके हुए हैं। बाजार में भी इस बारिश का असर पड़ा। दुकानों में नाम मात्र के ग्राहक देखे जा रहे हैं। इलाके की सैकड़ों सड़कों पर जल जमाव भी देखने को मिल रहा है। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर भी इस बारिश का असर पड़ने की संभावना है। कल जुलूस ए मोहम्मदी निकाल जाएगा जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है लगभग मुस्लिम इलाकों में मस्जिद, मजार, घर मोहल्ले व गलियां इत्यादि भी सजी हुई है लेकिन भारी बारिश इनका रंग फीका ना कर दे यह तो शाम को ही पता चल पाएगा हालांकि इस बारिश से किसानों को खेती के मामले में भारी नुक़सान होता हुआ नजर आ रहा है लगातार बारिश की मार से आंवला क्षेत्र ही नहीं बल्कि प्रदेश में कई जगहों पर धान की खड़ी फसलों लेट गई कहीं भारी नुकसान हुआ, कुछ जगहों पर कटे हुए धान खेत में तैरते नज़र आ रहे हैं साथ ही मिर्च, फूल गोभी समेत खरीफ की सभी फसलों को भारी नुक़सान हो रहा है, यहां बारिश किसाने के लिए किसी आफ़त से कम नहीं है किसान अपनी सभी जमापूंजी फसल को तैयार करने में लगा देता है वहीं बीज, खाद, जुताई, डीज़ल व लाइट आदि के मूल्य दम व दम आसमान को छू रहें हैं इतनी महंगाई में तैयार फसल पर भारी बारिश किसानों पर कहर बरपा रही है अगर बात कि जाएं रबी की फसलों की तो अरहर, मूंगफली, शीतकालीन मक्का, शरदकालीन गन्ना, तोरिया, राई सरसों, चना, मटर, आदि की बुवाई भी शुरू हो गई है ऐसे में सबसे ज्यादा नुकसान राई, सरसों की फसलों को हो रहा है आपको बता दें कि पिछले वर्ष भी रबी की फसलों भी भारी बारिश के कारण बुरा हाल हुआ था इस बार की जोरदार बारिश ने फिर से हम सभी को मुश्किलों में डाल दिया है अगर इसी तरह बारिश कुछ दिन और जारी रही तो सारी फसल बर्बाद होने की वजह से हमारे सामने जीवनयापन का संकट आ जाएगा।

– संवाददाता अदनान खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *