लगातार बारिश ने किया हाल बेहाल, सड़कों पर जलभराव से आफत, कई मोहल्लों मे जलभराव

बरेली। बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते 24 घंटे में 68 मिमी बारिश हो चुकी है। मंगलवार को तड़के चार बजे से ही बारिश शुरू हो गई, जो दोपहर एक बजे बाद भी जारी रही। इससे शहर के कई इलाकों में जलभराव से स्थिति बिगड़ गई। निचले इलाकों के घरों में भी पानी भर गया। बारिश ने शहर का बुरा हाल कर दिया है। शहर के निचले हिस्सों में जलभराव खत्म नही हुआ कि मंगलवार तड़के से दोबारा बारिश होने से हालात और बिगड़ गए है। नगर निगम की व्यवस्थाएं धराशायी हो गई है। उन सारे दावों का दम निकल गया है। जिनमें यह कहा गया था कि बारिश के दौरान अगर जलभराव होगा तो पंप लगाकर के निचले इलाकों से पानी निकल जाएगा। कई इलाकों में पंप काम नहीं किए। कई इलाकों में पंप चलाने वाले नहीं पहुंचे। नाले उफनाने से सड़कों पर तो जलभराव हुआ ही है, कुछ इलाकों के घरों में भी बारिश का पानी भर गया। मंगलवार को सड़कें कीचड़ और जलभराव से बेहाल रही। जगह-जगह जलभराव से लोग परेशान रहे। बाजारों, कॉलोनियों और चौराहों पर नाले और नालियों के ओवरफ्लो होने के कारण भारी जलभराव हो गया है। इस वजह से मलूकपुर, बड़ी बमनपुरी रोड, डीडीपुरम, हजियापुर, सिकलापुर, दुर्गानगर, जोगी नवादा, संजय नगर, मढ़ीनाथ, मुंशी नगर, सनसिटी, आकशपुरम, बाकरगंज सूफी टोला, मालियों की पुलिया, गुलजार नगर, जगतपुर, केला दूल्हे मियां की मजार के सामने सिटी रेलवे स्टेशन, सुभाषनगर, तिरुपति विहार, मॉडल टाउन समेत अन्य इलाकों मे सड़के तालाब बन गई। इन जगहों से आने जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *