वाराणसी- घटना वाराणसी जनपद से हैं जहा कल देर रात से हो रही तेज बारिश के कारण चोलापुर थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहों पर कच्चा मकान गिरने से तीन लोगो की मौत हो गयी।वही जनपद के अन्य जगहो पर भी कच्चे मकान ढहने और पेड गिरने की सुचना आ रही है।जिसके कारण जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर (रामगांव) गांव में देर रात भारी बारिश के चलते मकान गिरने से मकान में दबने की वजह से रामखेलावन 60 नामक व्यक्ति की मौके पर मौत वही वही थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में कांता राम 54 वर्षीय दीवाल गिरने से मौकेपर ही मौत हो गई । वही थाना क्षेत्र के बेला(धरमपुर)गाँव मे भी कच्चा मकान गिरने पन्ना यादव उम्र 60 की भी मौकेपर मौत हो गयी हैं
वही तीनो जगहों पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कारवाई में जुट गयी।वही मृतक परिवार के परिजनो को शासन द्वारा चार चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की गयी।तथा घायलो को समुचित इलाज की प्रबन्ध करने की बात कही। मौसम विभाग द्वारा लगातार 3 दिन तक बारिश होने का अनुमान लगाया गया। प्रदेश के सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारी को तैयारी रखने की बात कही गयी।वही वाराणसी जिला अधिकारी ने जनपद के सभी स्कूलों,कालेजो को तीन दिन के लिए बन्द कर दिया।
रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय