नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे पीलीभीत बरेली हाईवे पर गांव गरगईया के पास मंगलवार सुबह छह बजे पीलीभीत की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे चली गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लखीमपुर से बरेली दवा लेने जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। रानी नगर जिला लखीमपुर निवासी प्रताप सिंह (28), राम नगर निवासी सवरन सिंह (55), मुराद नगर निवासी राजविन्द्र सिंह (27) और मुराद नगर के ही समीउल्लाह (45) कार से बरेली दवा लेने जा रहे थे। पीलीभीत बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गरगईया गांव के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे पानी भरे एक गड्ढे में जा गिरी। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ग्रामीणों की सहायता से एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां हालत गंभीर देखकर सभी को जिला अस्पताल बरेली रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, समीउल्लाह के पैर की हड्डी कई जगह से टूटने से स्थिति ज्यादा खराब है। पुलिस ने बताया हादसे में चारों लोग घायल हो गए है। उन्हें जिला अस्पताल भेजने के साथ ही परिजनों को सूचना दे दी गई है।।
बरेली से कपिल यादव