बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में बरेली मंडल के विधायकों और एमएलसी के साथ बैठक की। पूछा कि लोकसभा चुनाव मे जिन विधानसभा क्षेत्रों में हार हुई उसका कारण क्या था। विधायकों ने जवाब दिया कि बाहरी नेताओं की ज्वाइनिंग ज्यादा की गई। उसमें भी पार्टी के जनप्रतिनिधियों या पदाधिकारियों से सलाह नही ली गई। कुछ स्थानों पर प्रत्याशी अति आत्मविश्वास में अपनी जीत सुनिश्चित मान बैठे इसलिए उनकी तरफ से कार्यकर्ता भी उदासीन हो गए। परिणामस्वरूप हमारे वोटर घरों से नहीं निकले। अधिकारियों का रवैया पार्टी नेताओं के प्रति ठीक नही है। वे विधायकों की बात नही सुनते, जिस कारण जनता में गलत संदेश जाता है। जब विधायक-एमएलसी की सिफारिश-पैरवी नही सुनी जाएगी तो जनता दूरी बनाती रहेगी। मुख्यमंत्री ने सभी को सुना। कहा कि प्रतिदिन सुबह को जनता दर्शन करिए। दो-तीन घंटे लोगों की समस्याएं सुनकर निराकरण कराएं। इसके बाद क्षेत्र मे घूमे। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दें।।
बरेली से कपिल यादव