लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन तोमर ने की महापंचायत
उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल के आश्वासन के बाद पंचायत का हुवा समापन
भारतीय किसान यूनियन तोमर की महापंचायत में उमड़ा किसानों का सैलाब
प्रमुख सचिव व मुकुल गोयल DGP से कराया किसानों की समस्याओं का निस्तारण
लखनऊ – आज लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन तोमर ने किसानों की समस्याओं को लेकर एक महापंचायत का आयोजन इको गार्डन लखनऊ में किया।
जिसमे कई जनपदो से किसानों ने हिस्सा लिया।
भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने सभा को सम्बोधित करते हुवे कहा कि कृषि काले कानून वापस हो और गन्ने का मूल्य 450 कुंतल किया जाय व किसानों का सम्पूर्ण कर्ज माफ किया जाए…. तोमर ने आगे कहा कि आए दिन बढ़ती महंगाई किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रही है ओर रही सही कसर डीजल व पेट्रोल ने पार कर दी…. डीजल व पेट्रोल की बढ़ी दरे कम कि जाए ओर जनपदों में पुलिस की कार्य शैली बहुत खराब हो चुकी है किसान व आमजन से अवैध उगाही की जारही है उस पर रोक लगाई जाए व पुलिस चैकिंग के नाम पर भी अवैध उगाही कर रही है। सरकार तीनो कृषि काले कानूनों को वापस ले अन्यथा प्रदेश भर में भाकियू तोमर के सिफ़ाई आये दिन चक्का जाम करेंगे और सरकार का चलना दुश्वार कर देंगे।
प्रमुख सचिव व डीजीपी मुकुल गोयल को किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोपा गया। डीजीपी से मिले मजबूत आश्वासन पर धरना, महापंचायत को समाप्त किया गया।