लखनऊ दिल्ली हाइवे पर कैंटर मे घुसी एंबुलेंस:सात लोगों की दर्दनाक मौत,मुख्यमंत्री ने जताया दुख

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। मंगलवार की सुबह लखनऊ दिल्ली हाईवे पर बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी के पास एक बड़ा हादसा हो गया। एंबुलेंस डिवाइडर पर चढ़कर कैंटर (मिनी ट्रक) मे घुस गई। जिससे सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मे चालक के अतिरिक्त एक ही परिवार के छह लोग थे। सभी एम्बुलेंस मे सवार थे। घटना तब हुई जब एंंबुलेंस पीलीभीत के मरीज को लेकर दिल्ली से आ रही थी। हादसे की वजह चालक को नींद आना बताई जा रही है। जिससे वह डिवाइडर से टकराने के बाद मिनी ट्रक मे घुस गया। घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट के जरिए शोक प्रकट करते हुए घायलों के समुचित उपचार कराए जाने के दिशा निर्देश दिए। दिल्ली के एम्स से मरीज के भर्ती न हाेने पर पीलीभीत के मरीज को लेकर एंबुलेंस दिल्ली से वापस लाैट रही थी। जैसे ही एंबुलेंस लखनऊ दिल्ली नेशनल हाइवे के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के पास शंखा पुल पर पहुंचा तभी अचानक नीद आने से एंबुलेंस के चालक का संतुलन बिगड़ गया। लोगों के मुताबिक पहले एंबुलेंस डिवाइडर से टकराई इसके बाद कैंटर मे जा घुसी। तेज आवाज होने पर आसपास के लोग पहुंच गए। एम्बुलेंस में फंसे लोगों को किसी तरह निकाला गया लेकिन तब तक चालक समेत सभी सात लोगों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। थोड़ी देर में ही अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हादसाग्रस्त वाहनों को हाईवे से किनारे कराया गया। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस भोजीपुरा थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव निवासी मेहंदी हसन चला रहा था। घटना की जानकारी जैसे ही सीओ मीरगंज राजकुमार मिश्रा को मिली वह तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।वहां पहुंचने पर उन्हें पहले से ही थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस मौजूद मिली। जिसके बाद सीओ राजकुमार मिश्रा ने सात लोगों की मौत होने की जानकारी तत्काल एसएसपी सहित अन्य आला अफसरों को दी।जिसके बाद डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सजवाण सहित अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके पूर्व ही घटना मे घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका था। आला अफसरों ने मौके का निरीक्षण कर घटना का अपडेट तत्काल शासन को दिया। हादसे मे मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के पहाड़गंज के रहने वाले है। डॉक्टर ने सभी सात लोगों को मृत घोषित कर दिया है। शवों की शिनाख्त हो गई है। एंबुलेंस का ड्राइवर भोजीपुरा थाना इलाके के रमपुरा गांव निवासी मेहंदी हसन है। मृतकों मे आरिफ पुत्र खुर्शीद निवासी पहाड़गंज जिला पीलीभीत, खुर्शीद पिता नदीब खां निवासी पहाड़गंज जिला पीलीभीत, समीरन बेगम पत्नी खुर्शीद निवासी पीलीभीत, समीर बानो आरिफ की बुआ, ड्राइवर मेहंदी खां पुत्र सूबे खां निवासी भोजीपुरा, मोहम्मद जफर पुत्र मोहम्मद अकील निवासी पहाड़गंज जिला पीलीभीत है। परिजनों के पहुंचने के बाद दोपहर मे जिला अस्पताल के मोर्चरी मे रखे थे। परिजनों ने एक साथ छह शवों को देखा तो चीख-पुकार मच गई। कुछ शवों की हालत तो ऐसी हो गई थी जिसे देखने से परिजनों की रुह तक कांप उठी। मृतक परिवार के घर के पड़ोस मे ही सलीम का विवाह समारोह है। आज भोजन की व्यवस्था रखी गई थी हालांकि पड़ोस में इतनी ह्रदय विदारक घटना हो जाने के बाद अब शादी की खुशियां फीकी पड़ गई। हर कोई दर्दनाक घटना पर आंसू बहाने पर मजबूर है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *