बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे बुधवार की तड़के सुबह चार बजे लखनऊ के आलमबाग डिपो की बस (यूपी 50 सीटी 4371) बरेली के बड़ा बाईपास के विलय धाम के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस मे चालक-परिचालक और 21 सवारियां थी। सूचना मिलते ही इज्जतनगर पुलिस और एआरएम बरेली डिपो संजीव श्रीवास्तव टीम के साथ पहुंचे। इससे पहले ही पुलिस ने एबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। एक यात्री को छोड़कर अन्य को मामूली चोटें लगी जो प्राथमिक उपचार कराकर चले गए। जिन यात्रियों के ऑनलाइन टिकट थे, उनको रिफंड करा दिया गया। पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह करीब चार बजे आलमबाग डिपो लखनऊ की बस यूपी 50 सीटी 4371 हरिद्वार-ऋषिकेश को जा रही थी। बस मे चालक-परिचालक और 21 सवारियां थी। बरेली-पीलीभीत, लखनऊ-दिल्ली हाइवे के पास (होटल रेडिएशन) विलय धाम के पास क्रेन से बस की टक्कर हुई। बस अनियंत्रित होकर हाइवे से पलटकर खेत मे गिरी। बस ने कई पलटा खाए। बस मे सवार चालक-परिचालक और 21 सवारियां थी। सभी के चोट आई। जिसमे जिला सहारनपुर के थाना गंगोह कस्बे की 40 वर्षीय रुपेंद्र के अधिक चोट आई। रुपेंद्र के साथ उनकी पत्नी दीपिका भी थी। चालक-परिचालक ने मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी। हाइवे पर रात्रि गश्त कर रही पुलिस टीम भी पहुंच गई। इज्ज्तनगर से इंस्पेक्टर जय शंकर सिंह और बरेली डिपो के एआरएम संजीव श्रीवास्तव टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को एबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। 16 यात्रियों का ऑनलाइन टिकट था। पांच यात्रियों का मैनुअल टिकट था। यात्रियों का टिकट रिफंड कराया गया। रुपेंद्र के अधिक चोट थी। उनको जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जबकि अन्य 20 यात्री और चालक-परिचालक प्राथमिक उपचार के बाद अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गए।।
बरेली से कपिल यादव