लखनऊ के लिली होटल में हुआ प्रतिभाशाली कलाकारों का सम्मान

मिस्टर एंड मिस उत्तर प्रदेश आइडियल एवम यूपी बिगेस्ट अवॉर्ड्स नाइटस शो का हुआ आयोजन

लखनऊ- राजधानी के लिली होटल में आयोजित इस शो में लखनऊ के साथ साथ दूसरे शहर के भी कई कलाकार पहुँचे जिसमें उन्होंने अपने टैलेंट को दिखाने का काम किया लगातार पुरुजीत सिंह ऐसे शो के माध्यम से लोगो को एक बेहतरीन मंच देने का काम करते है जिससे लोग अपनी फ़ील्ड में आगेबढ़ पाये व अपना नाम बना पाये एनजीओ के माध्यम से लोगो की मदद करना पुरुजीत का जुनून है

लखनऊ की प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट स्नेहा भी इस कार्यक्रम में पहुँची स्नेहा मेकअप की फ़ील्ड में एक उभरता नाम है कई एक्ट्रेस के अलावा ये लखनऊ में मॉडल्स के भी मेकअप करती है शो में प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट स्नेहा केसरवानी को सेलिब्रिटी आरुषि हांडा MTv एक्ट्रेस ने मोमेंटो दे कर सम्मानित किया

इस कार्यक्रम में ईशान दयाल ,राजेश कुमार योगेश पांडे, ज्ञान सिंह,रेखा उपाध्याय, सत्यम पांडे और तरन सिंह भाटिया सहयोगी रहे इस शो का आयोजन विद रोडमास्टर साइकिल ,वेदांत ग्रुप एंड एडोन्मो कंपनी ,कार्यक्रम प्रस्तुति बिग प्रोजेक्ट्स और बी एस प्रोडक्शन, लिल्ली प्रोडक्शन हाउस और इस शो के आयोजक एसकेपी वेलफेयर सोसाइटी के सोनू कुमार सचिव ,बिग प्रोजेक्ट्स के पुरुजीत सिंह और भवनीत सिंह के द्वारा किया गया

इस शो की कोरियोग्राफी और ग्रूमिंग सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर विकास शाक्य के साथ डा• दीप्तिश्री सिंह और ललित सिंह ने किया| इस कार्यकम के संयोजक एसकेपी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव सोनू कुमार ने बताया कि इस शो में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राहुल गुप्ता जी और वेदांत ग्रुप के डायरेक्टर पंकज सिंह मौजूद रहे

होटल लिल्ली विलास के डायरेक्टर दमन सेठी के साथ साथ सेलिब्रिटी आरुषि हांडा MTv एक्ट्रेस,सचिन वशिष्ठ और फेमिना मिस इंडिया शयंतिका डे ,प्रीति कुमार के साथ साथ पूरे भारत से सिने सितारो ने इस शो में शिरकत किया।इस शो के समापन के बाद कई विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित भी किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *