बरेली। डेलापीर मंडी से हल्द्वानी सब्जी लेकर जा रहा डीसीएम लकड़ी से भरे ट्रक मे घुस गया। जिससे डीसीएम चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना शाही के गांव औरंगाबाद का रहने वाला 40 वर्षीय देवदत्त के बहनोई नेमचंद गंगवार ने बताया शुक्रवार की सुबह 4 बजे डेलापीर मंडी से सब्जी भरकर हल्द्वानी लेकर डीसीएम जा रहे थे। तभी देवरनियां क्षेत्र के खट्टा नहर के पास सुधांशु स्कूल के सामने हाईवे पर लकड़ी से भरा ट्रक खड़ा था। जिसमें डीसीएम पीछे से घुस गई। जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को काटकर शव को निकले और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और इसकी सूचना पुलिस को दी। जब इस बारे में परिवार को पता चला तो कोहराम मच गया। पत्नी आशा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक ड्राइवरी कर अपने घर का पालन पोषण करता था। वह अपने पीछे चार बच्चों को छोड़ गया है।।
बरेली से कपिल यादव