बरेली। लईक हत्याकांड में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी बरामद कर लिया है। इसी मामले में पकड़े गए आरोपी की पत्नी और बेटा अभी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। आपको बता दें कि थाना शाही क्षेत्र के बीथम नौगवां के रहने वाले लईक अहमद का गांव के ही नईम शाह से काफी समय से नाली के पानी का निकास को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार की सुबह को इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। जिसमे लईक को नईम शाह और उसके बेटे शमशाद, इरशाद और पत्नी नूरबानो ने बुरी तरह से पीट दिया था। जिसके बाद लईक आरोपियों की शिकायत पुलिस से करने थाने जा रहा था। इसकी भनक लगते ही आरोपी ने उसे गांव के बाहर घेर लिया। पुलिस से शिकायत की बात सुनते ही दबंगों ने दोबारा उसको मौके पर ही मां गफूर के सामने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में मृतक की मां गफूर ने नईम शाह व उसकी पत्नी नूरबानो, बेटा शमशाद और इरशाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने गुरुवार को नईम शाह और उसके बेटे शमशाद को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल किए गए ठंडे को बरामद कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया जबकि हत्यारोपी नूरबानो और इरशाद अब भी फरार है। जिनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।।
बरेली से कपिल यादव