बरेली। शनिवार को दोपहर बाद चिलचिलाती धूम और भीषण गर्मी से बरेली के लोगों को राहत की सांस मिली है। यहां अचनाक आई धूल के साथ तेज आंधी और तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदलकर रख दिया। तो वही रोड़ पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार अचानक थम सी गई। तो कही अंधेरी जैसी धूंध छा गई। इसके बाद तेज आंधी और बारिश की शुरूआत के साथ ही गर्मी से भारी निजात मिल गई। तेज हवा और बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया है। लोगों से इस मौसम का कब से इंतजार था। वही सावन माह के तीसरे दिन शनिवार को मौसम का रूख बदल गया। लोगों के चेहरे इस बदले मौसम को देखकर खिल उठे। वही तेज आंधी और पानी के कारण शहर के कई इलाकों की बत्ती गुल रही। विभाग के मुताबिक तेज हवाओं के साथ मौसम मे बदलाव की आशंका जताई गई थी। तेज आंधी व बारिश से शहर के कई मोहल्लों और ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों पर जलभराव हो गया। इससे लोगों को आवागमन मे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तेज हवा के कारण बड़ी तादाद में पेड़ एवं टहनियां टूट गई। इससे राहगीरों को परेशानी हुई। वही फतेहगंज पश्चिमी में हल्की बारिश मे भी मोहल्लों की गलियों में पानी भर गया जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।।
बरेली से कपिल यादव