बरेली। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि स्वामित्व योजना, आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रकरण, राजस्व वादों के निस्तारण तथा राजस्व कार्मिकों का डेटा फीड करने की प्रक्रिया मे तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों में लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और कार्य में पारदर्शिता लाने के प्रयास किए जाएं। शुक्रवार को जिलाधिकारी अपने कैम्प कार्यालय में जनपद स्तर होने वाले राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने केन्द्र सरकार के स्वामित्व योजना, आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण, राजस्व वादों के निस्तारण, ऑनलाइन मिलान खसरा, तालाब व झील, मानव सम्पदा पोर्टल पर समस्त राजस्व कार्मिकों का डाटा शत प्रतिशत फीड किए जाने, समस्त ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकारियों के नाम खतौनी शत प्रतिशत दर्ज कराए जाने हेतु, ग्रामों के मानचित्र के कार्यों आदि की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व कार्यों के लंबित प्रकरणों को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। बैठक मे अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव