लंबित मांगों को लेकर मीरगंज मे किसानों का जोरदार प्रदर्शन

मीरगंज, बरेली। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर मीरगंज तहसील परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में शामिल महिलाओ ने भी जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। तहसील अध्यक्ष चौधरी सुधीर बालियान ने बताया कि बुधवार को अलग अलग तहसीलों में भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा विभिन्न लंबित जन समस्याओं को लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया। धरनास्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए चौधरी बालियान ने कहा कि गांवों मे छुट्टा जानवरों द्वारा किसानों की फसलें बर्बाद की जा रही है। तहसील प्रशासन को कई बार छुट्टा जानवरों की समस्याओं से अवगत भी कराया पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है। जिला महासचिव हरवीर सिंह ने कहा कि किसानों को हर बार तहसील प्रशासन आवारा पशुओं की समस्या से छुटकारे के झूठे आश्वासन ही देता आ रहा है लेकिन आवारा पशु गांवों से पकड़े नही गए है। जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सिंह सोमवंशी ने कहा कि बाढ़ में कई गांवों में किसानों की सत्तर फीसदी से भी ज्यादा फसलें नदी मे समा चुकी हैं। बची फसलें आवारा पशुओं द्वारा तहस-नहस की जा रही है। धरना-प्रदर्शन मे तहसील अध्यक्ष राकेश कुमार, हरपाल सिंह, मुदित प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता शामिल रहे। बाद में एसडीएम तृप्ति गुप्ता को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *