लखीमपुर खीरी – लखीमपुर खीरी जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो भाइयों को टक्कर मार दी जिसकी मौके पर दोनो की मौत हो गयी जिसकी जानकारी होने पर उसके परिजनो में कोहराम मच गया। दरअसल पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के थाना मितौली का है जहां पर मैगलगंज मार्ग पर रतहरा गाँव के पास बाइक सवार दो भाइयों को तेज़ रफ़्तार ट्रक ने रौंद दिया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनो भाई डीजल लेने अपने गाँव खुड़हरा से कस्ता के लिए बाइक से निकले थे दो भाइयों का नाम आशुतोष व उपेन्द्र है जिनको कस्ता की तरफ से आ रहे तेज़ रफ़्तार ट्रक ने कुचल दिया और भागने का प्रयास करने लगा ग्रामीणों ने फोन पर सूचना मितौली पुलिस को दी। मितौली पुलिस तत्काल प्रभाव से उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। दोनों शवों को पुलिस ने पीएम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया। वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।।
लखीमपुर खीरी से अनुराग पटेल की रिपोर्ट…