दिल्ली- रोहित शर्मा (103) और केएल राहुल (111) के शानदार शतकों के बूते भारत ने श्रीलंका पर 7 विकेट से विशाल जीत दर्ज की। लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में हुए इस मैच में शनिवार को हुए इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने भारत के सामने 265 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारतीय टीम ने आसानी से 39 गेंद शेष रहते 43.3 ओवर्स में यह स्कोर साध लिया। कप्तान विराट कोहली (34) और हार्दिक पांड्या (6) नाबाद लौटे। यह दोनों ही टीम का विश्व कप 2019 में लीग राउंड का आखिरी मुकाबला था। अब विश्व कप में दो सेमीफाइनल समेत सिर्फ तीन ही मुकाबले शेष है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। 103 रन की शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा ने विश्व क्रिकेट के कई कीर्तिमान अपने नाम किए। यह रोहित का इस टूर्नामेंट में पांचवां शतक था। इस के साथ ही हिटमैन एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इसके पहले एंजेलो मैथ्यूज के शानदार 113 और लाहिरू थिरिमाने के 53 रन के बूते श्रीलंका ने 7 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए। भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए।