रोहित गोदारा ने एनकाउंटर का बदला लेने की दी धमकी, लिखा- वक्त लग सकता है, माफी नही

बरेली। रोहित गोदारा गैंग के दो शूटर्स को गाजियाबाद मे पुलिस ने ढेर कर दिया। इन पर अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग का आरोप था। अब इस मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बनी फेसबुक आईडी से सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट लिखकर अपने गुर्गों की मौत को शहादत बताया। इतना ही नही एनकाउंटर को सनातन धर्म की हार तक बता दिया। पुलिस अब रोहित गोदारा की पोस्ट की जांच कर रही है और इसे गंभीर मानते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है। फेसबुक पोस्ट मे लिखा राम राम सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा। भाइयों आज जो एनकाउंटर हुआ है। ये हमारे लिये जीवन की बहुत बड़ी क्षति है। मैं आपको बता दूं, ये जो न्यूज चैनल वाले जो न्यूज चला रहे हैं। ये न की ढेर हुए हैं। ये ढेर नही शहीद हुए है। इन भाइयों ने धर्म के लिये अपना बलिदान दिया है। आगे लिखा है कि एक मुंह से तुम सनातन सनातन चिल्लाते हो और जो सनातन के लिये लड़ाई लड़े। उसको मार दिया जाता है। ये जितने भी सनातन धर्म का नाम लेकर घूम रहे है। ये सिर्फ अपनी रोटी सेक रहें हैं। ये एनकाउंटर नहीं सनातन की हार हुई है। धर्म के लिये लड़ने वालों को इस हिंदुस्तान मे मार दिया जाता है। अगर तुम इतने सच्चे हो तो उठाओ मुद्दा। हमारे शहीद भाइयों को दिलाओ इंसाफ। बाकी मैं पूरे देश को बता देना चाहता हूं। ये सनातन धर्म की आड़ मे एक धंधा चला हुआ है। सभी देशवासी इनसे सावधान रहे। और हम अगर धर्म के लिए लड़ सकते हैं तो हमारे शहीद भाइयों के लिए हम वो काम कर सकते है। जिसकी कल्पना भी नही कर सकते है। इसमें जिसका भी हाथ है। वो चाहे कितना भी पैसें वाला हो या पावर वाला हो वक्त लग सकता है, माफी नही है। वही बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर 12 सितंबर को तड़के साढ़े तीन बजे नौ राउंड फायरिंग की गई थी। बाइक सवार दो आरोपी फायरिंग कर भाग निकले थे। इनमें आगे बैठा युवक हेलमेट लगाए हुए थे। चर्चित अपराधी गोल्डी बरार के गुर्गे रोहित गोदारा की आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर वारदात की जिम्मेदारी ली थी। इसमें स्वामी अनिरुद्धाचार्य व स्वामी प्रेमानंद पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर गुस्सा जताया गया था। भविष्य में ऐसा करने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिन शूटरों ने दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की थी। उन दोनों को यूपी एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल ने बुधवार शाम गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में हुई मुठभेड़ में ढेर किया। दोनों बदमाशों ने पुलिस पर आधुनिक हथियारों से फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश मार गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *