सीतापुर – जहांगीराबाद कस्बे में श्री रोहिताय महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार व प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा।
जहांगीराबाद में पश्चिम मोहल्ला ट्रांसफार्मर के पास स्थित शिव मंदिर का जीर्णोद्धार व शिव परिवार की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है जिसके पांच दिवसीय कार्यक्रम हेतु केवानी नदी के घाट से जल कलश भरे गए।
विधि-विधान पूर्वक किए जा रहे प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान राकेश कुमार नंद यज्ञाचार्य पंडित व्यास जी मिश्र कनाओजी लाल पांडे राम विजय पांडे शुभम पांडे सुरेश महराज व कथावाचक पंडित गिरजेश शुक्ल द्वारा पूजा अनुष्ठान किया गया।
अनुष्ठान के शुभारंभ पर निकाले गए कलश सोभा यात्रा में उमेश गौड़ विशाल कुमार नंद नीरज कुमार सुरेश विश्वकर्मा, श्याम कुमार गौड़, राम किशोर अवस्थी, अनुराग पाठक, बेचेलाल विश्वकर्मा, पप्पू, सुरेश महाराज शम्भु विशुकर्मा कमलेश कुमार गौड़ राजीव नंद श्रीकेसन वेद प्रकाश रितिक जायसवाल प्रशांत जायसवाल रामू नाग संजय प्रधान रमाकांत प्रधान लौकुश निषाद शिवम् गुप्ता अमन श्रीवास्तव राजेश नंद अशीस गुप्ता सहित क्षेत्र भर के श्रद्धालु जन व थाना सदरपुर चौकी इंचार्ज मनोज सिंह दीवान अमर बहादुर व काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी