वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे हैं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक रोहनिया प्रकाश गुप्ता मुखबिर की सूचना पर उसमें सफलता मिली जब एक गाड़ी एंबेसडर कार में लगभग 570 शीशी नाजायज देसी शराब लादकर बिहार भेजी जा रही थी।।
मुखबिर की सूचना पर रोहनिया प्रभारी श्री प्रकाश गुप्ता द्वारा भदावर चौराहे वह मोहनसराय की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था करीबन शाम 18:15 पर मारुती सुजुकी बलेनो कार मौके पर पकड़ा गया चेकिंग के दौरान उसमें लगभग 570 शीशी नाजायज देशी शराब बरामद हुआ
पूछताछ के दौरान में उसने अपना नाम पता वह नाजायज अवैध शराब को बिहार की तरफ भेजी जा रही थी।
पूछने पर वह अपना नाम चंदन कुमार पुत्र जयराम सिंह मेन रोड पुरवा थाना मॉडल जनपद बक्सर बताया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक रोहनिया श्री प्रकाश गुप्ता रोहनिया मय हमराह शामिल थे
रिपोर्ट-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी