वाराणसी- आपको बता दे की मिली जानकारी के अनुसार बीरभानपुर कैथा निवासी विशाल उपाध्याय के घर में बीती रात चोरों ने घर में घुसकर लगभग डेढ़ लाख की ज्वेलरी व आदि सामान लेकर फरार हो गए।।
विशाल उपाध्याय ने अपने रिश्तेदार के बर्थडे पार्टी समारोह में शामिल होने गए थे लगभग रात्रि में चोरों ने घात लगाए थे।।
जब वह सुबह अपने घर वीरभानपुर कैथी आए तो घर का दरवाजा खुला हुआ है वह अलमारी से ज्वेलरी पक्का पड़े बिखरे हुए दिखे जिससे वह तुरंत राजातालाब चौकी इंचार्ज इसकी सूचना किए मौके पर रोहनिया पुलिस जान भी वह अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और जांच में जुटी।।
रिपोर्टर-कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी