मध्यप्रदेश,आगर-मालवा- अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी का वार्षिक रोस्टर निरीक्षण वर्ष 2018-19 माह जुलाई का किये जाने हेतु अपर कलेक्टर एन.एस.राजावत ने रोस्टर निरीक्षण दल का गठन किया है। दल में अधीक्षक एस.एस.भूरिया तथा सहायक ग्रेड-3 योगेश अग्रवाल को रखा गया है। दल जुलाई माह के द्वितीय सप्ताह में एकीकृत बाल विकास आगर, तृतीय सप्ताह में राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन आगर तथा चतुर्थ सप्ताह में उत्कृष्ट बालक छात्रावास बड़ौद का निरीक्षण कर टीप तैयार करेगा। अपर कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को निरीक्षण के दौरान दल को आवश्यक रिकार्ड उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए है।
राजेश परमार , आगर मालवा