फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। अनलॉक वन में सूट मिलते ही जिला प्रशासन ने शुरुआत से ही लोगों को जागरूक करता आ रहा है। कुछ दिन सुधार के बाद अब शहर व कस्बों में कहीं भी रोस्टर के अनुसार का पालन होता नहीं दिख रहा है। कहने को दुकानें खुलने का दिन निर्धारित हैं, लेकिन बिना निर्धारित दिन के भी दुकानदार आधा शटर खोलकर सामान बेच रहे हैं। रोस्टर का पालन नहीं किया जा रहा है। ग्राहकों को दुकान के भीतर बैठा लेते हैं। इससे न तो शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो रहा है और न ही प्रशासन के दिन निर्धारण का। जानकारी होने के बाद भी प्रशासनिक जिम्मेदार लगातार अनदेखी कर रहे है। सुबह से ही बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। बुधवार को भी कपड़ों व बर्तनो की दुकानों पर खासी भीड़ रही। जहां शारीरिक दूरी नियम का पालन नहीं किया जा रहा था। प्रशासन की ओर से निर्धारित फर्नीचर, जूता-चप्पल, टेलर की दुकानों के अलावा अन्य बहुत सी दुकानें खोली गई। बताते चलें कि डीएम ने अनलॉक वन में शहर व कस्बों की भीड़ पर काबू पाने के लिए हर दिन बाजार का रोस्टर जारी किया गया है। मंगलवार शुक्रवार व रविवार को उत्तर व पश्चिम दिशा की ओर खुलने वाली दुकान खोलने की अनुमति दी है जबकि सोमवार, बुधवार और शनिवार को दक्षिण व पूर्व दिशा की ओर खुलने वाली दुकानों को खोलने का रोस्टर जारी किया गया है। ऐसे में शुक्रवार को बंद रही दुकानों का तो पूरा शटर खोलकर कारोबार का होता रहा जबकि रोडवेज के बाजार में शुक्रवार को खुलने वाली तमाम दुकानों का आधा शटर खुला दिखाई दिया दूरदराज से आए ग्राहक भी जल्दबाजी में फिजिकल डिस्टेंस करना भूल गए। वे पास पास खड़े होकर खरीददारी करते नजर आए। ऐसा ही नजारा कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में देखने को मिला जिसमें रोस्टर के अनुसार खुलने वाली बर्तनों की दुकानों पर बहुत ज्यादा भीड़ नजर आई न तो दुकानदार सामाजिक दूरी का पालन कर रहा था न ही ग्राहक। दुकानों पर ग्राहक पास पास खड़े होकर खरीदारी करते नजर आए इसके अलावा जिन दुकानों का शनिवार को रोस्टर के अनुसार खुलने का दिन नहीं था। वे दुकानदार अपनी दुकान के आगे बैठकर आधा शटर खोलकर ग्राहकों को अंदर बैठा लेते हैं इससे न तो सामाजिक दूरी का पालन होता है और न ही रोस्टर के निर्धारण का पालन हो रहा है। इसके अलावा शहर व कस्बे के कई व्यापारियों की दुकानें सड़क के एक साइड में है तो उनके गोदाम सड़क के दूसरी साइड पर है। वे कारोबारी एक दिन दुकान पर बैठकर कारोबार करते हैं और अगले दिन दुकान तो बंद कर देते हैं लेकिन अपने गोदाम व घर से कारोबार करते नजर आते हैं।।
बरेली से कपिल यादव