रोड नही तो वोट नही के मुद्दे पर ग्रामीणों ने किया वोट का वहिष्कार: डीएमव नेताओं की पहल पर मानें ग्रामीण

वाराणसी/पिंडरा- पिंडरा विस् क्षेत्र के असवालपुर में बूथ संख्या 161 व 162 पर रोड नही तो वोट नही के मुद्दे पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।
मतदान बहिष्कार की सूचना पर सुबह 11 बजे मौके पर पहुचे डीएम सुरेन्द्र सिंह ने ग्रामीणों ने उनकी समस्या और 20 दिनों के अंदर समस्या समाधान व उक्त रोड के निर्माण में आ रहे ब्यवधान को दूर करने का आश्वासन दिया। डीएम व अपना दल के प्रदेश सचिव सुनील पटेल के आह्वान पर ग्रामीणों ने मतदान करने पर माने लेकिन कुछ ग्रामीण अड़े रहे। डीएम ने प्रदेश सचिव सुनील पटेल के पहल की तारीफ की। उसके बाद डीएम बूथ पर पहुचे और बूथों का जायजा लिया। वही ग्रामीणों का कहना था कि हम लोग एक वर्ष से 18 वर्ष पूर्व बनी 2 किमी सड़क में से मात्र 15 मीटर अधूरी सड़क को पूरी करने की मांग कर रहे हैं।जिसके लिए एक वर्ष से लगातार हम लोग तहसील दिवस, डीएम व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देते रहे लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। जबकि रोड नही तो वोट नही के तहत बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई थी। उसी क्रम में सुबह से उक्त बूथ पर प्रशासन के दबाव व समझाने पर ग्राम प्रधान समेत एक दर्जन लोगों ने साढ़े 10 बजे तक मतदान किया। उसके बाद एसडीएम पिंडरा संजीव कुमार, नायब तहसीलदार आलोक रंजन सिंह, इंस्पेक्टर फूलपुर श्यामबाबू मौके पर ग्रामीणों को समझाने पहुचे। एक घण्टे तक चली बातचीत के बाद भी बात नहीं बनी। जिसपर भीड़ लगाए ग्रामीणों को खदेड़ कर भगा दिया। ग्रामीण प्रशासन व जनप्रतिनिधियों पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। वही प्रशासनिक लोगो का कहना था कि मामला कोर्ट में चल रहा है। वही ग्रामीणों का कहना था कि कोर्ट में उससे संबंधित दूसरा मामला है।
वही पुलिस ग्रामीण अच्छेलाल राजभर व उसकी पत्नी को पुलिस ने अपनी जीप में बैठाकर वोट डलवाने बूथ पर ले गयी। वही ग्राम प्रधानपति कन्हैया पटेल को एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने समझा बुझा कर वोट डलवाया।
डीएम आधे घण्टे के दौरान ग्रामीणों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
युवाओं के हाथ मे मोबाइल देख दी नसीहत:-
डीएम ग्रामीणों से बात कर रहे थे तो दर्ज़नो युवा मोबाइल लेकर फ़ोटो खिंचने में लगे रहे। जिसपर उन्होंने युवाओ को नसीहत दी कि मोबाइल पर समय कम देकर पढ़ाई और खेलकूद पर ध्यान दे। जब युवा मजबूत होगा तो लोकतंत्र भी मजबूत होगा। डीएम के इस नसीहत की सभी ने सराहना की।
*दोनो बूथ पर है 1660 मतदाता*
उक्त दोनों बूथों पर कुल 1660 मतदाता है और सुबह 11 बजे तक मात्र 10 मत पड़े। डीएम के आश्वासन के मत पड़ना शुरू हुआ।

रिपोर्टर:-महेश पाण्डेय नेशनल हेड(AV News)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *