मीरगंज/ बरेली – रोडवेज से कार की ज़ोरदार भिड़त हो गई जिसमें चार लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार कार रामपुर से बरेली की तरफ जा रही थी तभी उसके आगे बाले टायर मे पिंचर हो जाने से कार डिवाइडर से टकराकर पार जा गिरी और बरेली की तरफ से आ रही रोडवेज से टकरा गई। जिससे कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । कार मे बैठे लोग भी बुरी तरह जख्मी हो गए। गुजर रहे रहागीरो ने घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से निजी अस्पताल भिजवाया। नैशनल हाईवे 24 पर राधा स्वामी सत्संग मीरगंज के पास यह हादसा हुआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार रोड पर से हटा कर थाने में खड़ी की ।
बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट