रोडवेज बस स्टैंड पर चल रही है अनाधिकृत कैंटीन

बरेली। रोडवेज अधिकारियों की मिलीभगत से पुराने बस अड्डे पर अनाधिकृत रूप से जलपान ग्रह चल रहा है। जलपान ग्रह मालिक द्वारा यात्रियों से मनमाने दाम वसूले जाने पर यात्रियों द्वारा आला अधिकारियों के शिकायत के बावजूद उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। रोडवेज यात्रियों को खान-पान की सुविधा के लिए रोडवेज मुख्यालय द्वारा ठेका प्रक्रिया पूरी करने के बाद राजस्व अर्जित कर प्रवेश द्वार पर खान-पान की कैंटीन खोलने की अनुमति जारी की गई है। जिस पर रेट लिस्ट के अनुसार यात्रियों से दाम वसूले जाते हैं। रोडवेज अधिकारियों की मिलीभगत से पूछताछ केंद्र के पास अनाधिकृत रूप से जलपान गृह खोल दिया गया है। जिस पर कैंटीन पर बिकने वाले खानपान सामग्री के दाम रेट लिस्ट से अधिक वसूले जा रहे हैं। रोडवेज यात्रियों द्वारा खानपान सामान के अधिक रेट लिए जाने की शिकायत एआरएम सहित आला अधिकारियों से किए जाने के बाद भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है। खान पान स्टॉल पर बिकने वाले दस रुपये बिक्री वाले खानपान के पैकेट पर दो रुपए, सादा समोसा 8 रुपये, चाय दस रुपये की दर से बेची जा रही है जो रोडवेज की प्रिंटेड रेट लिस्ट से ज्यादा है। बस के अंदर खानपान का सामान बेचने पर पाबंदी होने के बावजूद भी रोडवेज परिसर में बस के अंदर खुलेआम सामान बेचते हैं। बस के अंदर बच्चों के साथ जबरदस्ती खानपान का पैकेट थमा देते हैं जबकि यात्री प्रिंट रेट पर पैसे देने लगता है। तब वह अधिक रेट देने पर अड़ जाता है। इसको लेकर दोनों में वाद विवाद होने लगता है। आखिर में यात्री पूरे पैसे देकर मामले को रफा-दफा कर देता है। बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके बनर्जी ने बताया कि पुराने व सैटेलाइट बस अड्डे पर एक-एक जलपान गृह कैंटीन ठेके पर दी गई है। जिसके लिए अप्रैल में नवीनीकरण करने के दौरान वांछित शुल्क जमा करा लिया जाता है। इसके अलावा यदि कोई अन्य कैंटीन का संचालन हो रहा है तो जांच करा कर उसको बंद कराया जाएगा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *