बरेली। पीतलनगरी रोडबेज डिपो की बस मे महिला के सूटकेस का लॉक तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। महिला ने ड्राइवर-कंडक्टर के भी इसमे शामिल होने का शक जताकर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज करा दिया। कैंट के गांव बुखारा निवासी सरिता का कहना है कि 20 अप्रैल को वह पुराने रोडवेज से पीतलनगरी डिपो की रोडवेज बस में बैठकर मिलक जा रही थी। उनके सूटकेस मे पांच पैंडल का हार, सोने की चेन, दो जोड़ी पायल, कान की बाली, बुंदे और झुमके रखे थे। बस मे चढ़ते समय काली शर्ट पहने व्यक्ति ने उनका सूटकेस ड्राइवर के पास रख दिया और खुद पास वाली सीट पर बैठ गया। उन्होंने दो-तीन बार सूटकेस उठाने की कोशिश की लेकिन कंडक्टर ने मना कर दिया। झुमका तिराहे तक सूटकेस अपने स्थान पर ही था। फिर तीन बार उनके सूटकेस की जगह बदली गई। उन्होंने आपत्ति जताई तो आश्वस्त किया कि उनका सामान कही नही जाएगा। शाम करीब सात बजे घर पहुंचकर उन्होंने सूटकेस खोला तो उसका लॉक टूटा हुआ था और सारे जेवरात गायब थे। उन्हे शक है कि ड्राइवर-कंडक्टर की मदद से उनके जेवरात चोरी हुए हैं। कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव