बरेली। रोडवेज बस में चोरी करने वाले पांच आरोपियों को थाना किला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगदी सहित तमंचा, कारतूस, चाकू आदि बरामद किया है। आपको बता दें कि रोडवेज बसों में चोरी करने वाला गैंग सक्रिय है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत थाना किला पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छानबीन में पुलिस ने आरोपियों के पास से दो अदद तमंचा 315 बोर, कारतूस, 3 चाकू, 2 मोबाइल आदि बरामद किए है। पकड़े गए आरोपियों मे फरमान पुत्र सद्दीक निवासी ग्राम टिबड़ी थाना धामपुर जिला बिजनौर, नजाकत पुत्र इब्राहिम, शमशाद पुत्र मकसूद, इदरीश पुत्र शरीफ और मुमताज पुत्र मुन्ने ग्राम गनीमत नगर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर किला अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव