बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे रविवार की दोपहर नैनीताल हाईवे पर रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे मे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल भेजा गया लेकिन रास्ते मे भांजी की मौत हो गई और अस्पताल मे बहन की भी मौत हो गई। वही हादसे के बाद चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक थाना भोजीपुरा क्षेत्र के धौराटांडा निवासी रेहान पुत्र आसिफ अपनी बहन रोशनी (20 वर्ष) और दूसरी युवती हुमा (24 वर्ष) पुत्री नजीर अहमद को बाइक से लेकर बरेली की तरफ आ रहा था। इनके साथ इज्जतनगर थाना क्षेत्र मे नैनीताल हाईवे पर हादसा हो गया। रोहिलखंड डिपो की बस ने गांव नगरिया कला के सामने रेहान की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे मे रेहान, रोशनी और हुमा गंभीर रूप से घायल हो गए। इज्जतनगर थाना पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से इन सभी को अस्पताल भिजवाया। जहां रास्ते मे 30 वर्षीय रोशनी की मौत हो गई जबकि रेहान और हुमा को मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान हुमा की भी मौत हो गई। इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव
