रोडवेज बस की टक्कर से हुई युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने कर दिया बवाल

एटा – जिले के अवागढ़ क्षेत्र में शुक्रवार शाम को रोडवेज बस की टक्कर से हुई युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने बवाल कर दिया। मार्ग पर लगे जाम को हटवाने पहुंचे सीओ जलेसर के साथ लोगों ने मारपीट कर दी। इतना ही नहीं लोगों ने सीओ की सरकारी कार में आग लगा दी। सीओ ने एक मकान में छिपकर खुद को बचाया। जानकारी पाकर एएसपी, सीओ सदर और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।

थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव सहनऊआ निवासी बलवीर (35) पुत्र रमेश चंद्र बाइक पर सवार होकर बैगनावाद की पुलिया के पास से गुजर रहा था। उसी समय रोडवेज बस ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गया।

उपचार के लिए उसे परिजन आगरा लेकर जा रहे थे। रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिजन शव को गांव लेकर पहुंचे। यहां हादसे से गुस्साए लोगों ने सहनऊआ के पास शव रखकर जाम लगा दिया। इसकी जानकारी पाकर सीओ जलेसर रामनिवास मौके पर पहुंच गए और जाम हटवाने के लिए लोगों से कहने लगे। आरोप है कि उसी समय आक्रोशित लोगों ने सीओ को घेर लिया और गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

भड़की भीड़ देख सीओ एक मकान में घुस गए और दरवाजा बंद करके खुद को बचाया। इसके बाद भी आक्रोशित लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ और सीओ जलेसर की सरकारी कार में आग लगा दी। आग लगाने के कुछ समय में ही कार जलकर राख हो गई।

इसकी जानकारी पाकर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सदर वरुण कुमार, बीएसएफ जवानों और बड़ी संख्या में पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव से करीब एक दर्जन महिला और पुरुषों को हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *