रोडवेज बसों में 25 सवारियों होंगी तभी अड्डे से की जाएंगी रवाना

बरेली। अब रोडवेज बसें तभी चलेंगी जब उनमें कम से कम 25 सवारी होंगी। आय कम होने की वजह से अधिकारियों ने चालक और परिचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं। बरेली रीजन के चारों डिपो बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में बसों की आय बढ़ाने के मकसद से यह निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि पुराने बस अड्डे से जाने वाली बसें तो फुल होकर ही निकलती है लेकिन सैटेलाइट से पीलीभीत, लखनऊ समेत कई अन्य रूटों पर निकलने वाली बसें कई बार सवारी न मिलने पर गिनी चुनी सवारी लेकर निकल जाती है। इससे लोड फैक्टर भी पूरा नहीं हो पता है। बीते दिनों लोड फैक्टर बढ़ाने को लेकर आरएम कार्यालय में बरेली रीजन के चारों डिपो के एआरएम, फोरमैन के साथ बैठक हुई थी। उसमें बसों में पर्याप्त सवारी के साथ ही आमदनी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। कहा कि बस अड्डे से तभी बस लेकर रवाना होंगे जब उसमें कम से कम 25 सवारियां होंगी। कुछ विशेष परिस्थितियों में इससे कम सवारी होने पर बसें निकल सकेंगी। आरएम दीपक चौधरी ने बताया कि अक्सर शिकायतें विभाग के कर्मियों से ही मिलती हैं कि चालक और परिचालक कम सवारियों के साथ ही बसें चला देते थे, जिससे आय कम होती थी। ऐसे में कम से कम 25 सवारियां होने पर भी बसें रवाना करने के निर्देश दिए है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *