बरेली। रोडवेज के संविदा कर्मियों को मई माह का वेतन किलोमीटर के हिसाब से दिया जाएगा। इससे पहले रोडवेज कर्मियों को औसत पारिश्रमिक के आधार पर वेतन देने का फैसला लिया गया था। इतना ही नहीं इन संविदा कर्मियों को प्रोत्साहन भत्ता भी दिया जाएगा। लॉकडाउन में बसों के संचालन पर प्रतिबंध रहा था। हालांकि प्रवासी श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए आपातकालीन संचालन के तौर पर बसें चलाई गई थी। इस दौरान रोडवेज कर्मचारियों ने अत्यंत रात भर से चलाकर प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया था। लेकिन वेतन को लेकर छिड़ा विवाद की वजह से स्टार्ट को अब तक माह मई का वेतन नहीं मिल पाया है। बीते दिनों रोडवेज कर्मियों को किलोमीटर के हिसाब से वेतन देने का फैसला कर परिवहन निगम के अधिकारी बात से मुकर गए। उसके बाद अधिकारियों ने रोडवेज कर्मचारियों को औसत पारिश्रमिक के आधार पर वेतन देने का फैसला लिया गया। लेकिन जब इस पर भी सहमति नहीं बनने पर फिर से किलोमीटर के हिसाब से वेतन देने का आदेश मुख्यालय से आए हैं। रुहेलखंड डिपो के एआरएम भुवनेश कुमार ने बताया आदेश मिलने के बाद वेतन बनाने का काम शुरू कर दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव