आजमगढ़ – बरदह थाना क्षेत्र के आजमगढ़-जौनपुर मुख्य मार्ग पर राजेपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह इलाहाबाद से आजमगढ़ आ रही दोहरीघाट डिपो की बस व आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ जा रही ट्रक में भिड़ंत हो गयी। बताया जा रहा है की ट्रक ने दूसरी साइड आकर रोडवेज बस को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी तेज थी की रोडवेज बस काफी दूर तक पीछे चली गई और उसके परखच्चे उड़ गए। जब घायलों की चीख.पुकार सुनाई देने लगी तो आसपास के लोग दौड़े और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। सभी घायलों को 108 नंबर एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई घायलों का इलाज चल रहा है।जानकारी के अनुसार बरदह थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव के पास शुक्रवार की अलसुबह 4 बजे इलाहाबाद से दोहरीघाट डिपो बस आजमगढ़की तरफ जा रही थी की आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ तेज रफ्तार जा रही ट्रक ने राजेपुर गांव के पास रोडवेज बस को उसके साइड से जाकर जोरदार टक्कर मार दिया। वही घायलों में अवनीश 19 पुत्र रामप्रसाद,प्रियंका 32 पुत्री रामप्रसाद,रामप्रसाद 58,पल्लवी 8 पुत्री प्रियंका,मयंक 10 पुत्र प्रियंका गांवइसुपुर नेवादा थाना महाराजगंज,निशा 30 पत्नी बृजराज,बलुआ थाना मुबारकपुर, संजय यादव 28 पुत्र जगन्नाथ,गांव लवडीहा थाना अतरौलिया,अंगद सिंह 46 पुत्र शिव शंकर सिंह गांव भैरव थाना गोला गोरखपुर,विशाल 28 पुत्र रामकुमार विदोंवा गड़वा मऊ,विवेक 28 पुत्र अखिलेश अजमतगढ़ जीयनपुर,राजेश 25 पुत्र राम चरित्र झरखैयापुर निवासी बस्ती, नीरज कुमार पुत्र हरिलाल गांव तालकोर नगर थाना खोरबाद गोरखपुर,सुरेश चंद्र पुत्र रामदास गांव अमवा महंत पुर पटरेवा कुशीनगर घायल हैं। पुलिस के अनुसार बस में 40 से ज्यादा यात्री थे सभी को एम्बुलेंस से ठेकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया जिसको हल्की चोट आई थी वह चले गये कुछ को रेफर किया गया हैं। जिनका इलाज चल रहा है। मृतकों में एक अज्ञात युवक है। वही दूसरा मृतक अवनीश 20 पुत्र रामप्रसाद महराजगंज थाना क्षेत्र के युसुफपुर नेवादा गांवनिवासी है। अवनीश अपनी बहन प्रियंका के पुत्र मयंक के मुंडन मेंगया हुआ था। अवनीश पालिटेक्निक की तैयारी कर रहा था। परिजन का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर गोपालपुरविधान सभा के विधायक व पूर्व मंत्री नफीस अहमद जिला अस्पताल पहुंचे और परिजन को ढांढास बनाया।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़