बरेली। स्मार्ट सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अब व्यवस्थित पार्कों को रोटरी चौराहों के रूप मे सौंदर्यकरण कर विकसित किया जाएगा। इससे चौराहे चौड़े होंगे और यातायात सुगम होगा। इसके अलावा अर्बन हाट से लेकर गांधी उद्यान तक सब कॉरिडोर, वाहन पार्किंग बनाने अंडरग्राउंड पाथवे बनाने की भी तैयारी चल रही है। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बीडीए सेक्रेटरी योगेंद्र कुमार, आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल, एसपी ट्रैफिक के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चौराहों को रोटरी के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। इससे कि आने जाने वालों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि गांधी उद्यान चौराहा समेत जिले मे विकसित हो रहे अर्बन हॉट, गौतम बुद्ध पार्क को रीमॉडलिंग करते हुए अर्बन हाट से गांधी उद्यान रोटरी चौराहे के रूप में विकसित किया जाएगा l ट्रैफिक सिग्नल लगाकर वाहनों को व्यवस्थित निकाला जाएगा। इससे जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा। कमिश्नर ने बताया कि नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं कि वह भीड़भाड़ वाले चौराहों के आसपास सव वे कॉरिडोर को विकसित करें। इसके आसपास किनारों पर व्यावसायिक शोरूम और स्टॉल विकसित किए जाएं। इससे होने वाली आमदनी से उनका सौंदर्यकरण और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जाए।।
बरेली से कपिल यादव