बरेली। मंगलवार को रोटरी क्लब रोहिलखंड बरेली के सदस्य शहर स्थित काशी वृद्ध आश्रम पहुंचे। मौके पर क्लब के सदस्यों ने सिलाई मशीन उपहार स्वरूप भेंट की। क्लब के अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा ने बताया कि आश्रम से सिलाई मशीन की उपलब्धता जाहिर की। इसी को ध्यान मे रखते हुए क्लब के सदस्य कुलदीप सिंह अरोड़ा ने आश्रम हेतु सिलाई मशीन उपहार स्वरूप उपलब्ध करा दी। क्लब के सदस्य रोटेरियन अतुल सक्सेना, नीरज खुराना, कमलजीत सिंह, सचिन कपूर, नितिन अग्रवाल और सचिव गणेश श्रीवास्तव ने आश्रम मे पहुंचकर सभी उपस्थित बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें आश्वासन दिया क्लब के सदस्य हमेशा उनके साथ खड़े है। जब भी उन्हें जरूरत पड़ेगी तो वह तन, मन और धन से सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।।
बरेली से कपिल यादव