शाहजहांपुर- शाहजहांपुर रोज़ा के रेलवे पावर हाउस के अंदर रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी जयकुमार जलकर राख हो गया । पावर हाउस के अंदर कर्मचारी का जला हुआ शव देखकर रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया । रोज़ा रेलवे जंक्शन के पावर हाउस के अंदर लगी मशीनों के बीच कमरे में रेलवे कर्मचारी का जला हुआ शव पडा मिला । पावर हाउस के अंदर मशीनों के पास पड़े जले हुए शव का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है । आरपीएफ व प्रभारी निरीक्षक रोजा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई को सुनिश्चित किया।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर