रोजा मंडी में खुले में रखी खरीदी गई गेहूं की बोरी बारिश में भीगी

रोजा, शाहजहांपुर। गेंहू क्रय केंद्र प्रभारियो की लापरवाही और उदासीनता के कारण रोजा मंडी में एफसीआई और आरएफसी के क्रय केंद्रों पर खरीदा गया गेहूं रविवार को बारिश में भीग गया। कई दिनों से मौसम में हो रहे बदलाव और बारिश की चेतावनी भी इंटरनेट और समाचार पत्रों में दी जा रही थी। उसके बाद भी केंद्र प्रभारी नहीं चेते। रोजा मंडी में एक दर्जन सरकारी गेंहू क्रय केंद्र बने हैं। एफसीआई और आरएफसी के केंद्र प्रभारियों ने किसानों के खरीदे अनाज की बोरिया खुले में ही लगवा दी। उनकों टीन शेड में भी नहीं रखवाया गया। रविवार को हुई तेज बारिश में सारा अनाज भीगता रहा। रविवार होने के कारण सभी प्रभारी भी केंद्र पर नहीं थे, जो भीग रही अनाज की बोरियों पर पन्नी या तिरपाल डलवा देते। जिन केंद्रों ने गेहूं की बोरियों को टीन शेड में रखवा दिया था। उनके गेंहू की बोरिया भीगने से बच गयी।
अब तक 30 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद
उपनिदेशक कृषि तथा जिला कृषि अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों की फसल जैसे गेहूं, आलू, सरसों इत्यादि के प्रभावी प्रोक्योरमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। गेहूं खरीद के संबंध में एडीएम वित्त ने बताया कि जिले में 167 संचालित केन्द्र हैं। इस बार गेहूं खरीद का लक्ष्य 2 लाख 73 हजार मीट्रिक टन है, जिसके सापेक्ष अभी तक कुल 30 हजार 660 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है।।

रिपोर्ट- कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *