बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। जनपद के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र मे क्रॉप सर्वे कर रहे रोजगार सेवक से कुछ लोगों ने अभद्रता कर मारपीट की। उनका मोबाइल छीन लिया। सूचना से ब्लाक के रोजगार सेवकों मे आक्रोश पैदा हो गया। आक्रोशित रोजगार सेवकों ने एसडीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने फतेहगंज पश्चिमी एसओ को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। थाना क्षेत्र के गांव चनेटा के रोजगार विनोद कुमार सोमवार को प्रशासन के निर्देश पर धनेटा गांव में क्रॉप सर्वे कर रहे थे। उन्होंने खेत में बने मकान का फोटो अपने मोबाइल से खींचा। वह फोटो को अपलोड करने लगे। रोजगार सेवक को फोटो खींचता देखकर दो लोग उनके पास पहुंचे। उन्होने मकान का फोटो लेने का विरोध किया। क्रॉप सर्वे को फोटो लेने की बात सुनकर दोनों भड़क गए। रोजगार सेवक का आरोप है कि दोनों ने गाली गलौच कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता कर मारपीट की। उनका मोबाइल छीन कर धनेटा फाटक पर दोबारा दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी। रोजगार सेवक ने मौके से भाग कर जान बचाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने छीना मोबाइल वापस कराया। विनोद कुमार ने ब्लाक पहुंच कर घटना की जानकारी बीडीओ व साथियों को दी। जिससे ब्लाक के रोजगार सेवकों में आक्रोश पैदा हो गया। आक्रोशित रोजगार सेवकों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने एसओ फतेहगंज पश्चिमी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। रोजगार सेवक ने फतेहगंज पश्चिमी थाने मे तहरीर दी है। एसओ राजेश बाबू मिश्रा ने बताया पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। जांच कर पुलिस उचित कार्रवाई करेगी। एसडीएम से मिलने वालों में ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत, भानुप्रताप सिंह, सत्यपाल, अरविंद कुमार, सुमन रानी, सुरेंद्र शर्मा, नेकपाल आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव