बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की अगुवाई मे रोजगार सेवको ने शुक्रवार को मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा। प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवाराम गंगवार ने कहा कि सरकार 8 लाख कर्मचारियों का मानदेय बृद्धि करने जा रही है। जिसमे रोजगार सेवको को शामिल कर मानदेय बढ़ाया जाए। पिछले 16 वर्षों से प्रदेश के लगभग 37000 ग्राम रोजगार सेवक अपनी सेवाएं दे रहे हैं और इस महंगाई के दौर में भी ईपीएफ सहित मात्र 10 हजार पा रहे है लेकिन पिछले 8-10 महीनों से बकाया है। ऐसी परिस्थितियों में सरकार द्वारा जिन कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया जा रहा है। उनमें ग्राम रोजगार सेवकों का नाम शामिल नही है। रोजगार सेवक को शामिल कर मानदेय बढ़ाया जाए। हम लोग इतनी विषम परिस्थितियों में भी सरकार की हर योजना को जन जन तक पहुंचाने के साथ मनरेगा के द्वारा रोजगार सृजन का भी कार्य कर रहे है। इस मौके पर दिग्विजय पाल सिंह, साकेत प्रताप, कर्मवीर गंगवार, राजकुमार, सुरेश चंद आदि शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव